एडीएम गंगापुर कोर कमेटी में सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त
कोराना वायरस (कोविड-19) की स्थिति से निपटने एवं जिले में लॉकडाउन के दौरान संबंधित जिला नियंत्रण कक्ष पर आने वाली समस्याओं एवं जनसाधारण से संबंधित समस्याओं से निपटने एवं उन पर तत्काल कार्यवाही कर उनके निस्तारण करने के लिए जिला स्तर पर गठित कोर कमेटी में जिला कलेक्टर डॉ.एस.पी. सिंह ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर गंगापुर सिटी नवरतन कोली को जिनके मोबाइल नम्बर 7023288071 एवं 8619539387 है को भी कोर कमेटी में सह-प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। उक्त अधिकारी वार-रूम को प्रदत्त समस्त दायित्वों को सम्पादित करवाना सुनिश्चित करेंगे।
किराना दुकानदार रेट लिस्ट चस्पा करें
जिला कलेक्टर डॉ.एस.पी.सिंह द्वारा आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी रोकने के लिये प्रत्येक किराना स्टोर पर मूल्य सूची चस्पा किए जाने के निर्देश दिए है। जिला रसद अधिकारी धर्मचंद अग्रवाल ने बताया कि इसके लिये ग्राम स्तर पर ग्राम विकास अधिकारी एवं पटवारी को जिम्मेदारी दी गई है। वहीं शहरी क्षेत्रों मे नगर परिषद द्वारा नियुक्त कर्मचारियों को जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने बताया कि निर्देशों के बाद रेट लिस्ट चस्पा नहीं करने तथा कालाबाजारी किए जाने या दुकानदार द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर सामग्री की बिक्री की जाती है तो जिला रसद कार्यालय द्वारा कठोर कार्यवाही की जावेगी।
जिला कलेक्टर डॉ. सिंह ने सभी से अपील की है कि इस विकट समय मे दुकानदार मुनाफा कमाने की नहीं सोचे एवं कम से कम मार्जिन पर गरीब लोगों को आवश्यक खाद्य सामग्री उपलब्ध करावें। जिससे सभी मिलकर संकट की इस घडी का सामना कर सके।
उप जिला मजिस्ट्रेट्स को इंसीडेंट कमांडर किया नियुक्त
कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम तथा लॉकडाउन की कानून व्यवस्था के मध्यनजर रोकथाम के उपायों को लागू करने के लिए जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी डॉ.एस.पी.सिंह ने उप जिला मजिस्ट्रेट्स को इंसीडेन्ट कमांडर नियुक्त किया है। इंसीडेन्ट कमांडर नियुक्त कर सभी को अपने अपने क्षेत्र में रोकथाम के उपायों की संपूर्ण क्रियान्विति के लिए उत्तरदायी बनाया है।
जिला मजिस्ट्रेट डॉ.सिंह ने बताया कि एसडीएम सवाई माधोपुर को सवाई माधोपुर, गंगापुर, बौंली, बामनवास, मलारना डूंगर, चौथ का बरवाडा, खंडार एवं एसडीएम वजीरपुर को वजीरपुर के लिए इंसीडेंट कमांडर नियुक्त किया है। उन्होंने बताया कि इंसीडेन्ट कमांडर यह सुनिश्चित करेंगे कि अस्पताल में बुनियादी ढांचे के विस्तार एवं वृद्धि के लिए संसाधनों, श्रमिकों एवं सामग्री जुटाने के सभी प्रयास बिना किसी बाधा के जारी रहें। आदेश से छूट दी गई सभी गतिविधियों तथा उनसे जुडी हुई आपूर्ति की श्रृंखला बिना किसी बाधा के काम करें। बूथ लेवल अधिकारी तक की मशीनरी का उपयोग सूचना एवं संचार की सहायता के लिए किया जाए। पूरी पुलिस मशीनरी वर्णित रोकथाम के उपायों को जमीनी स्तर पर लागू करने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक के नियत्रंण एवं निर्देशन में रहते हुए जिला मजिस्ट्रेट, कार्यकारी मजिस्ट्रेट्स को सहयोग प्रदान करेंगी।
उपभोक्ता भंडार की मोबाइल पहुंची मोहल्लों में
सवाई माधोपुर सत्हारी उपभोक्ता होलसेल भण्डार लिमिटेड सवाईमाधोपुर की तीन मोबाईल वेन शॉप से आमजन को दैनिक उपयोग की वस्तुएं घर-घर तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। उपभोक्ता भंडार के प्रबंधक ने बताया कि मोबाईल वेन द्वारा लोगों को जागरूक करने के साथ लोगों को न्यूनतम दर पर आवश्यक खाद्य सामग्री भी उपलब्ध कराई जा रही है।
महाप्रबन्धक मानजीलाल मीना ने बताया आज मोबाइल वेन एमपी कॉलोनी आदर्श नगर ए, बी, बगीची, सूर्यनगर, मीना कोलोनी, महावीर नगर, गौतम कॉलोनी, ठींगला, जटवाडा खुर्द, राजनगर केशनगर, बालमंदिर कॉलोनी में लोगों तक आवश्यक सामग्री पहुंचाई।
मोबाइल वेन मंगलवार को हम्माल मोहल्ला, छीपा मोहल्ला, गलता रोड़, देशवाली/गुजराती, मिर्जा मोहल्ला, कागजी मोहल्ला एवं आलनपुर माली मोहल्ला में पहुंचकर लोगों को सामग्री पहुंचाएगी। लोग मोबाइल शॉप से उचित मूल्य में आवश्यक सामग्री क्रय कर सकते है।