ग्राम पंचायत रामडी के खेड़ली गांव में कई वर्षों से अतिक्रमण के कारण बंद शमशान के रास्ते को प्रशासन द्वारा खुलासा करवाकर लोगों को राहत प्रदान की गई। उपखंड अधिकारी कपिल शर्मा ने बताया खेड़ली गांव के लोगों ने परिवाद दर्ज कर बताया था कि शमशान के रास्ते पर जमुनालाल और हरकेश ने अतिक्रमण कर रास्ता बंद किया हुआ है।
लोगों की शिकायत पर उपखंड अधिकारी कपिल शर्मा, सवाई माधोपुर विकास अधिकारी रामअवतार मीणा और पुलिस उपअधीक्षक ग्रामीण राकेश राजोरा सहित मान टाउन थाने से एसएचओ मय जाब्ते के मौके पर पहुंचकर रास्ते से अतिक्रमण को हटवाया।
अधिकारियों की टीम ने जेसीबी की मदद से अतिक्रमण को हटवाया । जेसीबी के माध्यम से रास्ते से अतिक्रमण हटने पर शमशान का रास्ता खुलासा हो गया।
रास्ता खुलने पर लोगों ने प्रशासन का आभार व्यक्त किया। प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत इस तरह के परिवादो पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है।