कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जिला कलेक्टर राजेंद्र किशन के नेतृत्व में जिले में हर मोर्चे पर प्रयास किये जा रहे है। जहां वाहनों की आवाजाही को रोका गया है, वहीं लगातार जांच भी की जा रही है। दूसरे प्रदेश से आने वाले लोगों की नेगेटिव आरटी पीसीआर जांच के साथ ही वाहनों की आवाजाही को रोकने के लिए बॉर्डर चेक पोस्ट पाली बॉर्डर पर कार्रवाई की जा रही है।
उपखंड अधिकारी खंडार मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि शनिवार को पाली अंतर राज्य बॉर्डर चेक पोस्ट पर गैर अनुमत 3 चौपहिया वाहन तथा 14 दुपहिया वाहनों को सीज किया गया। 100 से अधिक लोगों को बॉर्डर पर से वापस भेजा गया। वही 15 लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन किया गया।