महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) कुश्तला में नए सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया की कवायद शुरू हो गई है। प्रधानाचार्य मनुदेव सिंहल ने बताया कि निदेशक द्वारा जारी कार्यक्रमानुसार नवीन सत्र 2024-25 के लिए महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय कुश्तला में कक्षा नर्सरी से 10वीं तक की कक्षाओं में प्रवेश के लिए 6 मई को प्रवेश सम्बन्धी विज्ञप्ति जारी होगी। इसके बाद 7 मई से 12 मई तक आवेदन लिए जाएंगे। वहीं 13 मई को प्रवेश हेतु प्राप्त आवेदनों की एवं कक्षावार रिक्त पदों की सूची जारी होगी। प्रवेश प्रभारी कुसुमलता खींची ने बताया कि लॉटरी 14 मई को निकाली जाएगी।
वहीं 15 मई को लॉटरी के माध्यम से चयनित विद्यार्थियों की सूची जारी होगी एवं 16 मई से प्रवेश कार्य शुरू हो जाएगा। विद्यालय में शिक्षण कार्य एक जुलाई से शुरू होगा। प्रधानाचार्य मनुदेव सिंहल ने बताया कि स्थानीय अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय में प्रवेशित विद्यार्थियों को राज्य एवं केन्द्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ सम्पूर्ण सह शैक्षिक गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। विद्यालय में बाल वाटिका का भी संचालन है।