बनास नदी सुरेली एनीकट पर पानी के बहाव में बह जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सुरेली निवासी एडवोकेट गोपाल चौधरी पुत्र लक्ष्मण चौधरी बनास नदी के सुरेली एनीकट पर नहाने के लिए गया था। एनीकट पर नहाते समय पानी के तेज बहाव में बह गया।
इसकी सूचना ग्रामीणों ने तुरंत प्रशासन के उच्च अधिकारियों को दी। प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर टोंक व सवाई माधोपुर जिले से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया। दोनों जिलों की एसडीआरएफ की टीम एडवोकेट की तलाश कर रही है। फिलहाल कल शाम तक उसका पता नहीं चल पाया। आज फिर वकील की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।