अभिभाषक संघ के चुनाव आज
सवाई माधोपुर: अभिभाषक संघ के चुनाव आज, 359 अधिवक्ता करेंगे मतदान, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव पदों के लिए हो रहा मतदान, अदालत परिसर में 3 बजे तक होगा मतदान, मतदान के बाद होगी मतगणना, अध्यक्ष पद के लिए उमाशंकर शर्मा, मुकेश कुमार तेहरिया और राजेश कुमार मीणा बीच के में है मुकाबला।