अभिभाषक संघ सवाई माधोपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को मुख्य अतिथि अतुल कुमार सक्सेना जिला एवं सेशन न्यायाधीश सवाई माधोपुर ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। निर्वाचन अधिकारी अब्दुल वहाब एडवोकेट ने बताया कि अभिभाषक संघ सवाई माधोपुर की निर्वाचित कार्यकारिणी में अध्यक्ष जगन्नाथ जाट, उपाध्यक्ष हरिओम गौतम, सचिव तपेश जैन, सहसचिव प्रेमराज मीना व कोषाध्यक्ष धर्मराज जाट निर्वाचित हुए हैं।
न्यायालय परिसर में आयोजित समारोह में सभी न्यायिक अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान जिला विधिक प्राधिकरण सचिव श्वेता गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत के रूप में आयोजित महापर्व में राजीनामा योग्य सभी मामलों को आसानी से समाधान कराया जा सकता है। समारोह में अब्दुल हासिब, विक्रांत गौतम, रमेशचन्द गोयल, विक्रम शर्मा, पारसमल जैन, घनश्याम जाट, असरार अहमद, भोलाशंकर शर्मा, गोविन्द प्रसाद शर्मा, गोविन्द दीक्षित, राकेश तिवाड़ी, चिरंजीलाल बैरवा उपस्थित रहे।