खिरनी नगरपालिका सहित आसपास के क्षेत्र में गुरूवार देर शाम बरसात से मुरझाई फसलों को जीवनदान मिला है। जिससे किसानों के चेहरों पर खुशी की लहर है। क्षेत्र के किसानों ने बताया कि लगभग पिछले 15 दिनों से क्षेत्र में बरसात नहीं हुई थी।
जिससे क्षेत्र में बोई हुई खरीफ की ज्वार, बाजार, मूंगफली, उड़द, मक्का, मूंग, आदि की फसल मुरझा गई थी और सूखने के कगार पर थी। इसलिए कई किसानों ने मूंगफली, मक्का आदि फसलों में कुंओं से सिंचाई करना शुरू कर दिया था। लेकिन गुरूवार को बरसात होने से मुरझाई फसलों को जीवनदान मिला है। वहीं दिनभर की गर्मी व उमस से लोगों को राहत भी मिली।