रणथंभौर वन क्षेत्र में भारी बारिश के बाद चट्टान से टूटकर गिरा भारी पत्थर
रणथंभौर वन क्षेत्र में भारी बारिश के बाद चट्टान से टूटकर गिरा भारी पत्थर, इसी मार्ग से त्रिनेत्र गणेश मार्ग दर्शन के लिए जाते है श्रद्धालु, लेकिन बारिश के कारण पानी की आवक के चलते पहले ही बंद कराया जा चुका है रास्ता, चट्टान के पत्थर को हटवाकर गणेश मार्ग को सुचारू करने की हुई कवायद, रणथंभौर वन क्षेत्र में स्थित अमरेश्वर मंदिर महादेव मंदिर में भी प्रवेश बंद, जिला कलेक्टर राजेंद्र किशन लगातार कर रहे है मॉनिटरिंग, ,गणेश धाम से गणेश मार्ग की है घटना।