हाथ में प्लास्टर बांधने के बाद ब्लेड छोड़ी प्लास्टर में
कोटा: एमबीएस अस्पताल में फ्रैक्चर हुए हाथ में प्लास्टर बांधने के दौरान लापरवाही आई सामने, प्लास्टर काटने की ब्लेड छोड़ी प्लास्टर में, 7 दिन बाद कच्चे से पक्का प्लास्टर बंधवाने पहुंचा मरीज तो एक्सरे में दिखाई दी ब्लेड, लापरवाही सामने आने के बाद भी मरीज को लगवाए चक्कर, पक्का प्लास्टर सही नहीं बंधने पर डॉक्टर ने नर्सिंग स्टाफ के भेजा, नर्सिंग स्टाफ ने भी प्लास्टर खोलकर वापस डॉक्टर के पास भेजा, इस तरह पीड़ित को लगवाए इधर-उधर चक्कर, पीड़ित ने मीडियाकर्मी को सुनाई अपनी आपबीती, तक जाकर बंधा पक्का प्लास्टर।