अग्रवाल समाज का रक्तदान शिविर कल
सवाई माधोपुर में अखिल भारतीय युवा अग्रवाल संगठन जिला इकाई सवाई माधोपुर की बैठक विनायक नगर, हाउसिंग बोर्ड में रखी गई l बैठक की अध्यक्षता अग्रवाल समाज युवा जिला अध्यक्ष टीकम गर्ग ने की l बैठक में जानकारी देते हुए जिला महामंत्री अरविंद सिंहल ने बताया कि जिला अग्रवाल युवा संगठन की ओर से 10 दिसंबर रविवार को अग्रसेन सदन हाउसिंग बोर्ड में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर एवं नि: शुल्क नेत्र रोग एवं जनरल फिजिशियन चिकित्सीय परामर्श शिविर रखा जाएगा l साथ ही नि: शुल्क बीपी-पल्स-ब्लड शुगर की जांच भी की जायेगी l
युवा जिला अध्यक्ष टीकम गर्ग ने समाज के युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने की अपील की एवं रक्तदान का महत्व भी समझाया l इस अवसर पर जगदीश सिंहल, राहुल अग्रवाल, रितेश गोयल, राजेश मंगल, मनीष बंसल, गिर्राज बंसल, अशोक मंगल, सुरेश गर्ग आदि कई अग्रवाल समाज के युवा उपस्थित रहे l