राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सवाई माधोपुर यात्रा के दौरान हेलीपैड पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुस्तला की छात्राओं ने मुख्यमंत्री से संवाद किया। इस दौरान छात्राओं ने उनके विद्यालय में कृषि संकाय न होने के कारण छात्राओं के दूर-दराज के अन्य विद्यालयों में प्रवेश लेने तथा रूचि का संकाय न मिलने के कारण अन्य संकाय मजबूरीवश लेने की बात कहीं।
प्रदेश के संवेदनशील एवं दूरदर्शी मुख्यमंत्री ने विद्यालयों में कृषि संकाय को महत्वपूर्ण मानते हुए तत्काल निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर गौरव अग्रवाल को विद्यालय में नवीन कृषि संकाय खोलने के आदेश प्रदान किए। इस पर तत्काल कार्यवाही कर निदेशक ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुस्तला में कक्षा 11 एवं 12 के लिए सत्र 2022-23 से कृषि संकाय प्रारम्भ करने की स्वीकृति जारी करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक सवाई माधोपुर को निर्देश प्रदान किए।