स्थानीय विद्यालय न्यू महर्षि विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के एग्रीकल्चर विषय के विद्यार्थियों ने प्राध्यापक लाखन सैनी, ज्योति चौधरी एवं अनिता गुप्ता के सानिध्य में फूल उत्कृष्टता केन्द्र सवाई माधोपुर का भ्रमण किया। इस दौरान केन्द्र के वरिष्ठ अधिकारी एवं वैज्ञानिक लखपत मीणा ने फूलों की खेती की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में कम जमीन वाले किसान भी फूलों की खेती से अधिक लाभ कमा सकते हैं। उन्होने केन्द्र में संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। मीणा ने केन्द्र में गुलाबजल एवं गुलकन्द बनाने की विधि, बूंद बूंद सिंचाई एव मलचिंग व्यवस्था के बारे में जानकारी दी।