ऑल इण्डिया स्टूडेंट्स फैडरेशन (एआईएसएफ) के नेतृत्व में आज शनिवार को छात्रवृत्ति की मांग को लेकर समाज कल्याण विभाग अधिकारी मीना आर्य से छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फैडरेशन (एआईएसएफ) के प्रदेश अध्यक्ष अनिल गुणसारिया ने मुलाकात कर छात्र-छात्राओं की मांग रखी। छात्रनेता अनिल गुणसारिया ने बताया कि छात्रों की छात्रवृत्ति लंबे समय से नहीं मिल रही है।
![AISF officials met the Social Welfare Department officer regarding the demand for scholarship](https://i0.wp.com/vikalptimes.com/wp-content/uploads/2022/08/AISF-officials-met-the-Social-Welfare-Department-officer-regarding-the-demand-for-scholarship.jpg?resize=618%2C457&ssl=1)
जिससे छात्र एवं अभिभावक समाज कल्याण विभाग के चक्कर लगा-लगा कर थक हो चुके हैं। इसलिए छात्रों की छात्रवृत्ति तुरंत प्रभाव के साथ जल्द से जल्द दी जाए। इस मौके पर कांजी मीणा एवं मुकेश मीणा आदि उपस्थित रहे।
शबरी ऑर्गेनिक
शुद्धता व गुणवत्ता आपके द्वार