सवाई माधोपुर: रमज़ान के मुबारक महीने में सवाई माधोपुर जिले के एडवोकेट अब्दुल हासिब के बेटी आलिया खान ने अपना पहला रोजा रखा है। आलिया ने इस दौरान अल्लाह से देश, प्रदेश ओर दुनिया में अमन चौन सुकून, आपसी भाईचारे की दुआएं मांगी और प्यारे नबी मोहम्मद साहब के तरीकों पर जिंदगी गुजारने, गरीब, यतीम, बेसहारा लोगों पर अल्लाह की खिदमत करने का मौका दे।
आलिया खान के पिता एडवोकेट अब्दुल हासिब ने बताया कि आलिया खान ने अपना रोजा पूरे दिन शिद्दत की गर्मी में बिना भूख प्यास को सहन करते हुए पूरा दिन इबादत करने में गुजारा है। उसने आगे भी इसी तरह रोजे रखने का इरादा किया है। रोजा इफ्तार में अब्दुल हक, अब्दुल अरीब, अजीम खान, फैमुन्निसा, मसर्रत, रेशमा सहित परिवार और रिश्तेदार मौजूद रहे।