जिले में भेड़ निष्क्रमण के दौरान आवश्यक व्यवस्थाओं संबंधी बैठक जिला कलक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में कलेक्टर कक्ष में हुई। बैठक में कलेक्टर ने भेड़ निष्क्रमण के दौरान आवश्यक सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने भेड़ पालकों के कोविड वैक्सीनेशन किए जाने, राशन की उपलब्धता के लिए राशन दुकानदारों को निर्देश जारी करने, पशुओं के लिए दवाए चेक पोस्ट स्थापित करने के संबंध में निर्देश दिए। जिले में 1 जुलाई से 31 अक्टूबर के बीच भेड़ निष्क्रमण प्रस्तावित है। कलेक्टर ने कहा कि जिले में भेड़ पालकों के प्रवेश के साथ ही एन्ट्री प्वाईंट पर स्थापित चेक पोस्ट पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा भेड़पालकों के कोविड वैक्सीनेशन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। बैठक में संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग डॉ. ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि भेड़ निष्क्रमण के दौरान प्रतिवर्ष की भांति नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाएगा जो 24 घंटे क्रियाशील रहेगा। नियंत्रण कक्ष कलेक्ट्रेट के दूरभाष नंबर 07462-220201 पर कार्यशील रहेगा। इसी क्रम में भेड़ निष्क्रमण मार्ग पर चार स्थान गंगापुर सिटी डेयरी के निकट, उघाडमल बालाजी, भाड़ौती और कुस्तला में चेक पोस्ट स्थापित की जाएगी। जहां भेड़ों के लिए दवा व टीका की व्यवस्थाएं, भेड़ पालकों को रसद सामग्री का आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं जिससे भेड़ निष्क्रमण शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो। कलक्टर ने रसद विभाग को भेड़ पालकों को रसद की उपलब्धता करने, पुलिस विभाग को कानून व शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जाब्ता तथा मोबाइल दल लगाने, भेड़ पालकों को भेड़ निष्क्रमण मार्ग में पेयजल व्यवस्था संबंधी निर्देश प्रदान किए। इसी प्रकार अधिक बरसात की स्थिति में मार्ग में पड़ने वाले विद्यालय आदि के भवनों में इन्हें रूकने के संबंध में विद्यालय भवन उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि भेड़ निष्क्रमण के दौरान जो मार्ग सुनिश्चित किया गया है, उसी मार्ग से निष्क्रमण हो। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि पशुपालन विभाग के अधिकारी इनसे लगातार समन्वय रखें तथा निर्धारित रूट चार्ट की कठोरता से पालना करवायें, चैक पोस्ट पर सभी व्यवस्थाए सुचारू रखें। बैठक में भेड़पालकों के प्रदेश अध्यक्ष होताराम देवासी ने ऑनलाइन जूम सॉफ्टवेयर से जुडकर निष्क्रमण के दौरान प्रशासन से अपेक्षाओं एवं व्यवस्थाओं के संबंध में सुझाव दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी, डॉ. ओमप्रकाश गुप्ता, डॉ. ज्योति गुप्ता, पुलिस उपाधीक्षक नारायण तिवाड़ी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम बैरवा, एसीएफ पंकज कसाना और अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ. कैलाश सोनी सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।