नीट परीक्षा 2021 में जिले के मलारना डूंगर कस्बे के तोहिद खान ने अपने प्रथम प्रयास में ही राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) 2021 अखिल भारतीय स्तर पर 2916वीं रैंक हासिल की है, जबकि सामान्य वर्ग में 1647वीं रैंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है।
मलारना डूंगर कस्बे के निवासी तोहिद खान के पिता फैयाज अहमद पेशे से सरकारी अध्यापक हैं और माता रूहाफजा बानो गृहणी है।

खेलदार सामाजिक संगठन के सदस्य मोइन खान ने बताया कि तोहीद की इस सफलता से न सिर्फ परिवारजन बल्कि पूरे कस्बेवासी बहुत खुश हैं। इस अवसर पर तोहिद के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
तोहीद ने बातचीत में बताया कि उनका लक्ष्य स्वास्थ्य सेवाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का होगा तथा वे अपनी स्वास्थ्य सेवा को माध्यम बना समाज के प्रत्येक वर्ग की सेवा करने की अभिलाषा रखते हैं।
फैशन की दुनिया में एक नया नाम – क्लब फॉक्स सवाई माधोपुर, जहां आपको मिलेंगे एक से एक बढ़िया कपड़े वो भी लेटेस्ट डिज़ाइन में, यहां सूट, ब्लेजर, जैकेट, स्वेट शर्ट, बेसकोट, स्वेटर, डेनिम जीन्स, पार्टीवियर शर्ट, टी-शर्ट, लोअर, ट्राउज़र, फॉर्मल पेंट – शर्ट, कैज़ुअल शर्ट आदि मिलेंगे, 600 स्टोर्स में से सवाई माधोपुर क्लब फॉक्स बेस्ट स्टोर्स में पा चुका है छठा स्थान, वहीं बेस्ट सेलर में यह स्टोर हासिल कर चुका है 9वां स्थान।
दीवाली ऑफर – 2 कपड़े खरीदने पर 6 कपड़े लेकर जाएं
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें : – 9929421787, 7014585283
रवि जैन – क्लब फॉक्स, सवाई माधोपुर
पता – क्लब फॉक्स, लाला ट्रेडर्स के पास मंडी रोड़, सवाई माधोपुर
दीवाली ऑफर – 2 कपड़े खरीदने पर 6 कपड़े लेकर जाएं
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें : – 9929421787, 7014585283
रवि जैन – क्लब फॉक्स, सवाई माधोपुर
पता – क्लब फॉक्स, लाला ट्रेडर्स के पास मंडी रोड़, सवाई माधोपुर