राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादूर शास्त्री की जयन्ती के अवसर पर 2 अक्टूबर को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। पुलिस लाईन परेड मैदान में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक गौरव श्रीवास्तव, जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला, जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई, शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक विनोद जैन द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।
जिसमें एक सात, तीन प्रार्थनाओं वैष्णवजन तो तेने कहिए जो पीड़ पराई जाने रे, दे दी हमें आजादी बिना खड्ग बिना ढाल, साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल तथा धर्म वो ही एक सच्चा जगत को प्यार देवे हम जगत में दी जन जितने का विद्यार्थियों तथा उपस्थितजन द्वारा सामूहिक गायन हुआ। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को शब्दों से श्रद्धांजलि देते हुए विद्यार्थियों को गांधी जीवन दर्शन पढ़ने तथा गांधी जी के आदर्शो पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर पधारे सभी अतिथियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, गणमान्य नागरिकों का मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामखिलाड़ी बैरवा ने आभार व्यक्त किया।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा, उपखण्ड अधिकारी सवाई माधोपुर कपिल शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक राजवीर सिंह चम्पावत, उप जिला प्रमुख बाबूलाल मीना, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक नाथूलाल खटीक सहित अन्य अधिकारी, शिक्षक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी ने राजकीय व निजी विद्यालयों के कक्षा 9 से बारहवीं तक के विद्यार्थियों, एनएसएस, एनसीसी, रोवर रेंजर्स, स्काउट की रैली को जिला कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया।
गांधी बने बच्चों के नेतृत्व में यह रैली कलेक्ट्रेट परिसर से अम्बेडकर सर्किल होती हुई ट्रक यूनियन से गुलाब बाग पहुंची। गुलाब बाग में पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके पश्चात गुलाब बाग में सीओ गाइड दिव्या, मीना शर्मा, महेश सेजवाल, परमेश्वर, रविन्द्र जैन, जुगराज बैरवा, महावीर प्रसाद जैन तथा कमलेश शर्मा द्वारा सरस्वती वन्दना, गुरू वन्दना, रामधुन, नामधुन, बौद्ध प्रार्थना, गायत्री मन्त्र, इस्लाम धर्म प्रार्थना, जैन धर्म प्रार्थना, हर देश में, शांति पाठ का आयोजन किया गया।
सवाई माधोपुर जिले का सबसे अग्रणी कपड़े का शोरूम
क्लब फॉक्स सवाई माधोपुर की दूसरी वर्षगांठ पर शानदार एवं आकषर्क ऑफर
जहां आपको मिलेंगे 2 कपड़े की कीमत में 7 कपड़े वो भी 10% की अतिरिक्त छूट पर
इसके अलावा एक कपड़े की कीमत में ले जा सकते है 3 कपड़े
क्लब फॉक्स स्टोर से आप शर्ट्स, टी-शर्ट्स, जीन्स, ट्रॉजर्स, लोवर्स, शॉर्ट्स इत्यादि कपड़े की खरीद कर सकते है।
ऑफर अवधि:- 30 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें :- 9929421787/7014585283
पता :-प्लाट नं. 15, लाला ट्रेड्स के पास, मंडी रोड़ सवाई माधोपुर