सवाई माधोपुर: विधानसभा क्षेत्र सवाई माधोपुर से सभी प्रत्याशी मतदाताओं तक अपनी बात पहुंचाने में पूरा जोर लगा रहे हैं। जहां एक ओर स्वयं तथा अपने कार्यकर्ताओं के साथ टोलियों के रूप में गली मोहल्लों में, गांव ढाणी में पहुंचकर मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं। वहीं अपनी बात मतदाताओं तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया सहित अन्य प्रचार माध्यमों का भी प्रयोग कर रहे हैं। प्रत्याशी मोबाईल पर एसएमएस और रिकार्डेड काॅल के माध्यम से भी प्रत्येक मतदाता तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं।
वहीं त्यौहारों को भी चुनाव प्रचार का माध्यम बनाते हुए मतदाताओं से त्यौहारों पर शुभकामनाएं प्रेषित की जा रही है। सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अबरार ने सोशल मीडिया पर लाइव होकर कहा कि कांग्रेस की 7 गारंटी के वादे से आमजन को संबल मिलेगा। उन्होंने कांग्रेस द्वारा प्रचारित की जा रही सात गारंटियों के बारे में बताया। इसके साथ ही अबरार ने गुरुवार को एक दर्जन से अधिक गांव व ढाणियों में जनसंपर्क कर क्षेत्र की जनता से आशीर्वाद मांगा।
उन्होंने बाढ़ बिलोली, बिलोली नदी, कोथाली, रघुवंटी, सांकड़ा, श्यामोली, बिलोली, पीपलवाड़ा नदी, बिच्छीदौना, मकसूदनपुरा, ऐबरा व पनियाला सहित कई गांव व ढाणियों में पहुंचकर 25 नवम्बर को होने वाले मतदान के दौरान कांग्रेस पार्टी की फिर से सत्ता में लाने के लिए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इसी प्रकार भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष आशा शर्मा ने बताया कि आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में गांव-गांव, ढाणी-ढाणी जाकर महिला मोर्चा द्वारा वोट की अपील की जा रही है।
इसी संदर्भ में कुंडेरा मंडल में विभिन्न गांव में जाकर संपर्क किया गया। इस अवसर पर जिला प्रभारी महिमा शर्मा, सीमा गौतम, कृष्ण गुप्ता, सावित्री शर्मा, मीना जैन, कनकलता गौतम, सुमन कंवर, कुंडेरा मंडल अध्यक्ष मनीष शर्मा, भगवान सैनी, चंद्र मोहन गौतम आदि की टीम में जाकर गांव-गांव संपर्क किया। इसी प्रकार आम आदमी पार्टी से प्रत्याशी मुकेश मीणा अपनी पार्टी के फ्री बिजली, पानी जैसे मुद्दों के साथ ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दों को लेकर अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं। मुकेश मीणा ने खाट कलां, खाट खुर्द, पढ़ाणा, रईथा आदि सहित कई गांवों में जनसंपर्क कर चुनाव चिन्ह झाड़ू में मतदान करने की अपील की।