सीसी सड़क के निर्माण में घटिया सामग्री के उपयोग का आरोप
एक तरफ जहां सरकारी अधिकारी बार-बार निरीक्षण कर विभिन्न निर्माण कार्य में गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश देते हैं वहीं विभागीय अधिकारियों की अनदेखी के चलते ठेकेदार अपनी हठधर्मिता से बाज नहीं आ रहे है। ऐसा ही मामला बामनवास के भिनौरा गांव में माता जी के मंदिर से बालाजी तक निर्माणाधीन सीसी सड़क का है।
इस सड़क को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हैं और ठेकेदार की ओर से घटिया सामग्री का उपयोग किये जाने का आरोप लगा रहे हैं। वहीं उपसरपंच रंगलाल गुर्जर का कहना है कि गांव में चल रहे सीसी सड़क निर्माण कार्य में घटिया सामग्री घटिया का उपयोग किया जा रहा है। ऐसे में लाखों रुपए से निर्माणाधीन सड़क बनने के कुछ ही दिन बाद टूट जाएगी। इस संबंध में उन्होंने सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी से बात की तो उन्होंने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। ग्रामीणों ने घटिया निर्माण कार्य की जांच की मांग की है।