कोटा: राजस्थान के कोटा जिले में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है। कोटा में रोजाना करीब 4-5 चोरी की घटनाएं हो रही है। कोटा में नांता इलाके चोरों ने एक किराना की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। यहाँ चोरों ने एक दुकान में से काजू, बादाम, गुटखा और सिग*रेट चोरी कर ले गए है।
चोर छत के रास्ते से दुकान के अंदर घुसे और तीन गेट तोड़कर उक्त सामान चोरी कर ले गए है। दुकान मालिक ने जब सुबह दुकान खोली तो पूरा सामान इधर – उधर बिखरा पड़ा हुआ मिला। पीड़ित दुकानदार ने जानकारी देते हुए बताया कि उसने पुराने गढ़ के पीछे भूरिया गणेश जी के पीछे गोदाम बना रखा है। उसने गोदाम में किराने की दुकान भी लगा रखी है।
देर रात अज्ञात चोर छत की पिंजरी तोड़कर अंदर आए थे। इसके बाद चोरों ने तीन गेट तोड़ दिए। उन्होंने बताया की चोर दुकान में रखे काजू, बादाम, गुटख और सिग*रेट सहित गल्ले में रखे 2 – 4 हजार रुपए की नकदी ले गए। सुबह जब उसने दुकान खोली तो अंदर लाइट जली हुई मिली। पूरा सामान बिखरा हुआ था।