भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शनिवार, 22 सितम्बर को भरतपुर सम्भाग के प्रवास पर रहेंगे।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष शनिवार को सुबह दिल्ली से रवाना होकर प्रातः 10 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जयपुर एयरपोर्ट से हैलीकाॅटर द्वारा सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर सिटी उपखंड के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां पर भाजपा के पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ता एवं आमजन द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा। उसके बाद प्रातः 10:45 बजे गंगापुर सिटी में ही हायर सैकेण्डरी स्कूल मैदान में आयोजित होने वाले “शक्ति केन्द्र सम्मेलन” को सम्बोधित करेंगे। यहां से सड़क मार्ग द्वारा रवाना होकर दोपहर 12.30 बजे गंगापुर सिटी बाईपास स्थित महाविद्यालय प्रांगण में आयोजित सभा एवं रैली को सम्बोधित करेंगे एवं दोपहर 1.30 बजे हैलीकाॅप्टर द्वारा कोटा के लिए प्रस्थान करेंगे।