जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना एवं प्रधान संपत पहाड़िया ने ग्राम बिलोपा मे रखी आधारशिला
पंचायत समिति चौथ के बरवाड़ा की ग्राम पंचायत डेकवा के गांव बिलोपा में महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव के अंतर्गत अमृत सरोवर तालाब की आधार शिला जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना एवं पंचायत समिति प्रधान चौथ का बरवाड़ा संपत पहाड़िया के द्वारा रखी गई। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया की अमृत सरोवर के निर्माण से ग्राम बिलोपा के लोग लाभान्वित होंगे।
अमृत सरोवर के शिलान्यास अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया की अमृत सरोवर निर्माण का मुख्य उद्देश्य ऐसे गांव जिनके पास तालाब स्थित है तथा जिसमे संपूर्ण वर्ष पानी का ठहराव रहता हो, आमजन के लिए पेयजल उपयोगी हो ऐसे तालाबों का निर्माण एवं विकास करना उद्देश्य है। उन्होंने बताया की पंचायत समिति चौथ के बरवाड़ा में विभिन्न पंचायत क्षेत्रों में 13 अमृत सरोवर तालाब चिन्हित किए जा चुके हैं।
कार्यक्रम मे पंचायत समिति प्रधान संपत पहाड़िया ने कहा की अमृत सरोवरो के निर्माण से गांव का कायाकल्प होगा। जिला परिषद से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार जिले में अब तक 75 में से कुल 68 अमृत सरोवर तालाबों की वित्तीय स्वीकृति जिला कलेक्टर सुरेश ओला द्वारा जारी की कर दी गई है। जिसकी कुल लागत राशि 11. 46 करोड़ रुपए है। शेष अमृत सरोवर तालाबों की वित्तीय स्वीकृति का कार्य भी अति शीघ्र पूर्ण किया जा रहा है। गौरतलब है कि जिला कलेक्टर के निर्देश से मंगलवार को जिले में एक साथ अमृत सरोवर तालाबों की आधारशिला कई पंचायत समितियों में रखी गई है।
जिला कलेक्टर ने मनरेगा के अधिशासी अभियंता प्यारे लाल मीणा को अमृत सरोवर तालाबों के निर्माण कार्य के सघन निरीक्षण के निर्देश भी दिए हैं। इस संबंध में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा प्रतिदिन पंचायत समितियों के विकास अधिकारियों से अमृत सरोवर तालाब के निर्माण की प्रगति की समीक्षा की जा रही है। गौरतलब है कि जिले में 75 अमृत सरोवर तालाबों का निर्माण 15 अगस्त तक किया जाना प्रस्तावित है। कार्यक्रम में मनरेगा अधिशाषी अभियंता प्यारेलाल मीना, ग्राम पंचायत सरपंच एवं जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।