शातिर चैन स्नैचर कैलाश साल्वी पुलिस की पुलिस की गिर*फ्त में
कोटा: अन्नतपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई, शहर एसपी अमृता दुहन के निर्देशन में की कार्रवाई, अन्नतपुरा थाना पुलिस ने शातिर चैन स्नैचर कैलाश को किया गिर*फ्तार, आरोपी इंदौर की फैक्ट्री में नाम बदलकर कर रहा था नौकरी, फैक्ट्री में आरोपी ने कोटा पुलिस को देखकर दीवार फां*दकर भागने का किया प्रयास, इसी दौरान आरोपी का टूटा हाथ, आरोपी इंदौर से कोटा आता फिर वारदात कर भाग जाता था, शहर में एक ही बाइक से हुई वारदातों के बाद सीट कवर से पहचान कर पुलिस पहुंची आरोपी तक।