महिला समानता दिवस के अवसर पर आज शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में राजीविका, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय क्रार्यक्रम का सीधा प्रसारण वीसी के माध्यम से राजीव गांधी क्षेत्रीय प्राकृतिक संग्रहालय सवाई माधोपुर के ओडीटोरियम में किया गया।
साथ ही राजीविका, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिला स्वयं सहायता समूह, महिला बाल विकास विभाग व स्थानीय लगभग 300 महिलाओं व जन प्रतिनिधियों व जिला अधिकारियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रमुख सुदामा मीना व विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अभिषेक खन्ना ने भाग लिया।
इस दौरान स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा राजीविका से जुड़ने के बाद उनके जीवन में आए बदलाव की कहानी प्रतिभागियों से साझा की गई। अतिथियों द्वारा राजीविका के श्रेष्ठ केडरों व महिला बाल विकास विभाग की श्रेष्ठ आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना द्वारा महिलाओं की आजिविका में वृद्धि करने के लिए राजीविका की ओर से किये जा रहे प्रयासों से अवगत करवाया गया।
कार्यक्रम में उपनिदेशक समेकित बाल विकास सेवाएं प्रियंका शर्मा, सहायक निदेशक महिला अधिकारिता व जिला परियोजना प्रंबधक राजेन्द्र कुमार, बडौदा आरसेटी प्रबंधक रूपचंद मीणा, मुख्य प्रबंधक राजीव गांधी संग्राहालय मोहम्मद युनुस, सहायक लेखाधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल, वरिष्ठ सहायक नूतन कुमार जिन्दल, मुरारी लाल सैनी एवं ललित शुक्ला आदि उपस्थित रहे।