
बामनवास में दोहरे हत्याकांड के 7 दिन बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होने से लोगों में आक्रोश
नगर पालिका क्षेत्र में 7 दिन पूर्व गढ़मोरा रोड़ स्थित मकान में टेंट व्यवसाई गिर्राज गौतम सहित टेंट पर कार्यरत विपिन मीणा का शव बंद कमरे में मिलने की घटना के 7 दिन गुजर जाने के बाद भी पुलिस हत्यारों को पकड़ने में नाकाम रहने पर सर्व समाज की मीटिंग का आयोजन किया गया। पंचायत समिति के सामने एकत्रित लोग मीटिंग के बाद तहसील परिसर के सामने धरने पर बैठ गए और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों ने तहसीलदार सुधा रानी को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन देकर मामले में कार्यवाही नहीं होने तक अनिश्चितकालीन धरना देने की बात कही। इस दौरान बाजार के व्यापारी भी अपने प्रतिष्ठान बंद कर धरने में शामिल हुए।

जानकारी के अनुसार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे बृजेश कुमार मौके पर पहुंचे तथा प्रदर्शनकारी लोगों के बीच उन्होंने आश्वस्त करते हुए भरोसा दिलाया कि पुलिस और साइबर टीम पूरी तरीके से हत्या के खुलासे को लेकर प्रयासरत है बहुत जल्द ही हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में होंगे। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने तहसीलदार की गाड़ी को भी रोक लिया। मौके पर उपजिला कलेक्टर रतन लाल योगी सहित थानाधिकारी बृजेश मीणा की समझाइश के बाद तहसीलदार की गाड़ी को तहसील परिसर से बाहर निकलने दिया।