बिजली कटौती से नाराज ग्रामीणों ने लाइनमैन को पीटा
बिजली कटौती से नाराज ग्रामीणों ने लाइनमैन को पीटा, जेवीवीएनएल कार्मिक पुष्पेंद्र गया हुआ था उपभोक्ता का विद्युत कनेक्शन जोड़ने, तभी आधा दर्जन लोगों ने बरनावदा लाइनमैन पर किया जानलेवा हमला, ग्रामीणों ने लाइनमैन पर लाठि-डंडों से हमला कर विद्युत कर्मी का फोड़ा सिर, घायल अवस्था में लाइनमैन के साथियों ने उपचार के लिए खंडार सीएचसी में करवाया भर्ती, वहीं लाइनमैन ने मधरूप एवं देवीलाल बैरवा सहित अन्य 5 जनों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट कराई दर्ज, खंडार थानाधिकारी भगवान लाल कर रहे मामले की जांच, सूचना मिलने पर जेवीवीएनएल के सहायक अभियंता अशोक कुमार मीणा भी पहुंचे मौके पर।