सवाई माधोपुर: अन्ना फाउंडेशन की कॉन्फ्रेंस शुक्रवार से रविवार तक तीन दिवसीय रणथंभौर के एक निजी रिसोर्ट में संपन्न हुई। सरकारी योजनाओं के सफल क्रियांवन को समर्पित अन्ना फाउंडेशन में छह टीम्स है। जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, न्यायिक जागरूकता और वित्तीय साक्षरता प्रमुख है। अन्ना फाउंडेशन के सचिव डॉ. कमल मीणा ने बताया कि इस सम्मेलन की अध्यक्षता अन्ना फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. हरिराम जाट के द्वारा की गई।
वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में आईआरएस राजेंद्र चौधरी, प्रोफेसर सुरेंद्र गोदारा, यूथ पार्लियामेंट्रियन शायना कुरैशी, आईआरएस मनीष मीणा तथा कविता मीणा ने भाग लिया। इस तीन दिवसीय कार्यशाला में अन्ना फाउंडेशन की टीम न्याय के मुखिया एडवोकेट अमित सिंह ने समाज के वंचित वर्ग से संबंधित कानून व अधिकारों के बारे में आमजन को जागरूक करने की रूपरेखा प्रस्तुत की। वहीं टीम संस्कार तथा टीम आरोग्य के हैड राजेन्द्र चौधरी तथा डॉ. राधे सांखला ने अन्ना फाउंडेशन के आगामी वार्षिक कैलेंडर को प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
इस अवसर पर भारती खींची, श्रवणी देवी, डॉ. मगन मीणा, पिंकी खलदानिया, आरव कमल, सैम सांखला, राहुल, विकास आदि ने भाग लिया। इस अवसर पर सवाई माधोपुर के समाज सेवी मनोज पाराशर ने भी विचार व्यक्त करते हुए फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की एवं फाउंडेशन की कार्यकारिणी का सवाई माधोपुर आगमन पर अभिनंदन कर सामाजिक सरोकार के कार्यों को आमजन तक पहुँचाने के लिए आभार व्यक्त किया।