गरीबों के लिए अन्नपूर्णा रसोई योजना से जिला मुख्यालय के कई गरीब परिवार लाभान्वित हो रहे हैं।
जानकारी के अनुसार एक दिन में नाश्ते, दोपहर और रात के खाने को मिला कर लगभग 4500 प्लेटों का वितरण किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार एक दिन में नाश्ते, दोपहर और रात के खाने को मिला कर लगभग 4500 प्लेटों का वितरण किया जा रहा है।
सभापति डॉ. विमला शर्मा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सीमेंट फैक्ट्री, बांवरिया व वाल्मीकि बस्ती के लगभग 500 गरीब परिवारों को तीनों समय का खाना निशुल्क दिया जा रहा है।
सीमेंट फैक्ट्री निवासी Ajit Singh Chauhan ने बताया कि कुछ लोग अन्नपूर्णा रसोई वैन से लिए गए खाने की प्लेटों को यहां-वहां फेंक देते हैं जिससे कॉलोनी में गंदगी का अम्बार लगा हुआ है।
इस समस्या पर सभापति Vimla Sharma से बात करने पर उन्होंने कहा की कचरा डालने के लिए शहर में कई जगह कचरा पात्र लगे हुए हैं और कचरा उठाने वाली गाड़ी भी हर गली मोहल्ले में भिजवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि यह हमारा अपना शहर है इसे हम अपने घर की तरह स्वच्छ रखें और यदि नगर परिषद की ओर से इस संबंध में किसी भी प्रकार की मदद की आवश्यकता हो तो उन्हें जरूर बताएं।