नई दिल्ली: वामपंथी दल नेशनल पीपुल्स पावर के नेता अनुरा कुमारा दिसानायके को श्रीलंका का नया राष्ट्रपति चुन लिया गया है। दिसानायके को 5,740,179 वोट मिले हैं। अनुरा कुमारा दिसानायके श्रीलंका के नौवें राष्ट्रपति के रूप में शपथ भी ले ली है।
वहीं उनके प्रतिद्वंद्वी सजीथ प्रेमदासा को 4,530,902 वोट मिले है। श्रीलंका की इतिहास में पहली बार सेकेंड राउंड के वोटों की गिनती के बाद राष्ट्रपति पद के चुनाव के नतीजे घोषित किए गए हैं। सेकेंड राउंड के वोटों की गिनती में अनुरा कुमारा दिसानायके के सामने सामगी जनाबलेवगा दल के सजीथ प्रेमदासा थे।