सवाई माधोपुर: एपीसीआर (एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स) राजस्थान चैप्टर की ओर से प्रदेश में 1 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक कानूनी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत रविवार को अंजुमन स्कूल, सवाई माधोपुर में एक कानूनी जागरुकता कार्यक्रम 2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एपीसीआर राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष ने लोगों को मौलिक अधिकार एवं कर्तव्यों के बारे में बताया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में हमें कही भी अपने अधिकारों, कर्तव्यों का उल्लंघन दिखने पर आप किसी तरह की कानूनी मदद के लिए एपीसीआर से संपर्क कर सकते है। एपीसीआर हमेशा आपके साथ है और संविधान में भारत के सभी नागरिकों को बराबरी के अधिकार दिये हुए हैं। हमें किसी भी तरह के अधिकारों से वंचित किए जाने पर हम न्यायपालिका का सहारा लेना चाहिए। एपीसीआर प्रदेश में कई बेगुनाह लोगों के लिए निःशुल्क पैरवी कर रही है।
एपीसीआर राजस्थान के प्रदेश महा सचिव मुजम्मिल इस्लाम रिजवी ने बताया कि इस अभियान के तहत शहरों, गांवों, मोहल्लों और स्कूलों तथा कॉलेजों में कानूनी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को नागरिक अधिकारों तथा मानव अधिकारों की जानकारी देकर जागरुक किया जाएगा। इसी के तहत सवाई माधोपुर में जनवरी और फरवरी 2025 में कई कानूनी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। शहर काजी निसार उल्लाह ने बताया कि इल्म से ही अधिकारों को सुरक्षित किया जा सकता है।
बैठक में एपीसीआर, सवाई माधोपुर के अध्यक्ष एडवोकेट अब्दुल हसीब ने बताया कि हमें कानूनी जानकारी के बिना हम अपने अधिकारों की सुरक्षा और संरक्षण नहीं कर सकते हैं। उन्होंने स्कूल के छात्र-छात्राओं को शिक्षा के अधिकार, सूचना के अधिकार के बारे में विस्तार से समझाया। राजस्थान टीम से अब्दुल फत्ताह एडवोकेट इकबाल, एडवोकेट हयात अली, एडवोकेट उलूम, काजी इरफान, मुबारक अली, अब्दुल अजीज, फसाहत अली आदि उपस्थित रहे।