जिला पीसीपीएनडीटी सैल द्वारा आर. के. संस्थान सवाई माधोपुर के तत्वाधान में लैगिंक जागरूकता के मुद्दों पर कार्यक्रम ग्राम इटावा में आयोजित किया गया जिसमें आशीष गौतम जिला समन्वयक पीसीपीएनडीटी कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी स.मा., पूनम वर्मा प्रोजेक्ट काॅर्डिनेटर, ज्योति शर्मा एवं राजीव सेन उपस्थित रहें।
कार्यक्रम में कन्या भ्रूण जांच एवं हत्या विषय पर आधारित नाटक का मंचन किया गया। आशीष गौतम ने उपस्थित ग्रामीणों को डाॅटर्स आर प्रीशियस (बेटी अनमोल है) के तहत बेटा बेटी में भेद नही करनें, बेटियों को शिक्षा, सामाजिक, तकनीकि सहित अनेक क्षैत्रों में अवसर प्रदान करने के बारे में बताया। लिंग भेद को हमारें घर से ही रोकना होगा तभी बेटियां घर, परिवार, समाज सहित देश का नाम रोशन कर पायेगी। इनको शिक्षा के हर क्षैत्र में अपनी सहभागिता निभानें का मौका हमे अवश्य देना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में आशीष ने उपस्थित ग्रामीणों को दिनांक 7 दिसम्बर 2018 को होने वाले चुनावों में प्रत्येक व्यस्क व्यक्ति को मतदान करने की अपील की तथा साथ ही बताया कि जो व्यक्ति दिव्यांग है उनकों बूथ पर मत प्रयोग किये जाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर महोदय द्वारा वाहनों की व्यवस्था भी की गई है। इसलिए प्रत्येक व्यस्क नागरिक को मतदान करने का अधिकार है, अपने अधिकार प्रयोग अवश्य करें।