जवाहर नवोदय विद्यालय जाट बड़ौदा गंगापुर सिटी जिला सवाई माधोपुर में कक्षा छठी में सत्र 2023-24 में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2023 है। आवेदन नवोदय विद्यालय समिति, मुख्यालय की वेबसाइट पर जाकर निःशुल्क कर सकते है। जवाहर नवोदय विद्यालय, जाट बड़ौदा, गंगापुर सिटी में प्रवेश के लिए केवल वे ही अभ्यर्थी आवेदन के पात्र है जो कि सवाई माधोपुर जिले के मूल निवासी है और शैक्षणिक सत्र 2022-23 में इस जिले के किसी सरकारी या सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 5वीं में अध्ययनरत है। प्रवेश चाहने वाले अभ्यर्थी का जन्म दिनांक 1 मई 2011 से 30 अप्रैल 2013 दोनों दिनांक सम्मिलित करते हुए इनके बीच होनी चाहिए।
जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा दिनांक 29 अप्रैल शनिवार को आयोजित की जानी है। परीक्षा में आवेदन से संबंधित जानकारी प्रभारी विमल कुमार बागोरिया से मो. नंबर 9414277953 व स्थानीय विद्यालय में आकर कर सकते है। प्राचार्य हरीश कुमार खंडवाल ने बताया कि विद्यालय में छात्रों को गुणवत्तापूर्ण निःशुल्क आधुनिक शिक्षा, भोजन एवं छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग बेहतरीन आवास की व्यवस्था है। विद्यार्थियों के लिए खेल-कूद के लिए अलग-अलग खेल के मैदान उपलब्ध है। विद्यालय में सुसज्जित कम्प्यूटर कक्ष, स्मार्ट कक्षाओं की सुविधाएं उपलब्ध है।