बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान (बड़ौदा आरसेटी) सवाई माधोपुर द्वारा निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण, मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। बड़ौदा आरसेटी के निदेशक ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में इच्छुक सभी ग्रामीण बेरोजगार शिक्षित व्यक्ति प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा ले सकते है।
आवेदन कर्ता की आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष, शैक्षणिक योग्यता 8वीं, 10वीं पास होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य शिक्षित बेरोजगारों के हाथों में अपने हाथ का हुनर देकर बेरोजगारी दूर करना है जिससें वे अपनी आजीविका चला सकें। प्रशिक्षण में प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षणार्थियों को बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान (बैंक ऑफ बड़ौदा) द्वारा प्रमाण पत्र भी वितरित किए जाएंगे।