भ्रष्टाचार के उन्मूलन हेतु ऊर्जावान एवं देश हित को समर्पित व्यक्तियों की टोली के गठन हेतु एंटी करप्शन फाउंडेशन द्वारा सदस्यता हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। एंटी करप्शन फाउंडेशन के निदेशक डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी ने बताया कि एंटी करप्शन फाउंडेशन भारत सरकार द्वारा सेक्शन 8 के अंतर्गत एकमात्र रजिस्टर्ड संस्थान है, जो सम्पूर्ण भारत वर्ष में भ्रष्टाचार उन्मूलन की जागरूकता के लिए कार्य कर रहा है।
पिछले 6 सालों से समाजसेवा को समर्पित फाउंडेशन द्वारा भ्रष्टाचार भारत छोड़ो अभियान की मुहिम देश भर में चलाई जा रही है और सम्पूर्ण भारत से लोगों का पूर्ण सहयोग मिल रहा है। संस्थान के कार्य इस प्रकार हैं- संकल्प से सिद्धि – न्यू इंडिया, भ्रष्टाचार भारत छोड़ो अभियान के अंतर्गत देश भर में हस्ताक्षर अभियान एवं विद्यालयों, महाविद्यालयों तथा अन्य शिक्षण संस्थानों में भ्रष्टाचार उन्मूलन की जागरूकता के लिए सेमिनारों का आयोजन, आमजन की भ्रष्टाचार से सम्बंधित शिकायतों को उच्च अधिकारियों तक पहुंचना और उनका समाधान करवाना एवं कानूनी सलाह उपलब्ध करवाना। कर्तव्यनिष्ठ तथा ईमानदार पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी अवार्ड से सम्मानित कर समाज में ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठता का प्रचार प्रसार बढ़ाना।
समाजसेवा व अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली विभूतियों को राष्ट्र स्तर पर सम्मान देना। आपसी भाईचारा एवं मानवता के संदेश के लिए कार्य करना। डॉ. चतुर्वेदी ने ऐसे ऊर्जावान और देशहित को समर्पित व्यक्तियों का आह्वान किया है कि वे एंटी करप्शन फाउंडेशन परिवार के साथ जुड़कर राष्ट्र हित कार्यों में अपना योगदान दें एवं भ्रष्टाचार उन्मूलन जागरूकता के लिए किए जाने वाले कार्यों में सहयोगी बने। डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि सवाई माधोपुर जिले के इच्छुक लोग अपना संक्षिप्त परिचय उन्हें व्हाट्सएप कर उनसे संपर्क करें।