निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के आदेशानुसार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधीन संचालित राजकीय छात्रावासों में विभागीय नियमित छात्रावास अधीक्षक कार्यरत नहीं है, ऐसे छात्रावासों में छात्रावास अधीक्षक के रिक्त पदों का कार्यभार शिक्षा विभाग के शिक्षकों को अतिरिक्त कार्य व्यवस्था के अन्तर्गत 28 फरवरी 2022 तक अथवा नियमित कर्मचारी उपलब्ध होने तक 5 हजार रूपये प्रतिमाह समेकित मानदेय पर लगाने के लिये शर्तो के आधार पर लगाया जएगा।
इसके लिए आवेदन 24 दिसंबर 2021 तक प्रस्ताव आमंत्रित किये गये है। सहायक निदेशक सुनील कुमार गर्ग ने बताया कि अधिक जानकारी के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।
गणतंत्र दिवस पूर्व तैयारी बैठक 16 दिसंबर को
गणतंत्र दिवस समारोह 2022 मनाए जाने हेतु आयोजन पूर्व व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए तैयारी बैठक 16 दिसंबर को दोपहर 12:30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में होगी।
एडीएम डॉ. सूरज सिंह नेगी संबंधित अधिकारियों को बैठक में नियत समय पर सूचनाओं के साथ उपस्थित होने का आग्रह किया है।
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक 16 दिसंबर को
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में 16 दिसंबर को दोपहर 2 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तेजराम मीना ने दी।
स्थापना दिवस आयोजन तैयारी बैठक 20 दिसंबर को
सवाई माधोपुर स्थापना दिवस 19 एवं 20 जनवरी 2022 को मनाए जाने के लिए आयोजन पूर्व की व्यवस्थाएं एवं तैयारी के लिए बैठक 20 दिसंबर को 12:30 बजे जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में होगी।
प्रभारी अधिकारी विकास अनुभाग ने संबंधित अधिकारियों को बैठक में नियत समय पर सूचनाओं के साथ उपस्थित होने का आग्रह किया है।