राजकीय आईटीआई सवाई माधोपुर में विभिन्न व्यवसायों में प्रवेश लेने के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। अधीक्षक कमलेश मीणा ने बताया कि एनसीवीटी के निर्देशानुसार संस्थान में इलेक्ट्रिशियन, फिटर, स्टेनोग्राफी हिन्दी, डीजल मैकेनिक, प्लंबर व हाउस कीपिंग व्यवसायों में प्रवेश के लिए आवेदन लिए जाएंगे। इलेक्ट्रिशियन, स्टेनों हिंदी, डीजल मैकेनिक, फीटर व हाउस कीपिंग के लिए 10वीं कक्षा उत्तीर्ण व पलंबर ट्रैड के लिए 8वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
14 वर्ष या इससे अधिक आयु के आईटीआई में प्रवेश के इच्छुक ऐसे अभ्यर्थी जो व्यवसायों की शैक्षणिक योग्यता के अनुरूप 8वीं या 10वीं कक्षा उत्तीर्ण योग्यता रखते है, ई-मित्र के माध्यम से 8 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 13 जुलाई को अस्थाई योग्यता सूची जारी की जाएगी। 14 जुलाई को संस्थान प्रबंधन समिति द्वारा संस्थान स्तर पर योग्य आवेदकों को प्रवेश देने के संबंध में कार्रवाई की जाएगी।