जिला गोपालन समिति की बैठक कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में बहरावंडा कलां में संचालित नंदी गौशाला के निर्माण कार्य के लिए स्वीकृत 49 लाख 98 हजार रूपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी किए जाने की जानकारी दी। इस मौके पर इस राशि से करवाए जाने वाले कार्यों के संबंध में कार्यकारी एजेन्सी कृषि मार्केटिंग बोर्ड के अधिशासी अभियंता से जानकारी ली तथा कार्य शुरू करने के निर्देश दिए।
बैठक में संयुक्त निदेशक पशुपालन डॉ. ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि योजना में स्वीकृत राशि से शेड मय खरंजा, चारा भंडार गृह, पानी की खेळ, चारा ठान, पानी की टंकी, पशु चिकित्सा संस्था भवन, चारदीवारी तथा गोपालन आवास गृह का निर्माण होगा। उन्होंने बैठक में कामधेनू डेयरी योजना के लिए प्राप्त आवेदनों तथा योजना की क्रियांविति की स्थिति की जानकारी दी। बैठक में कलेक्टर ने गौशाला संचालकों को नवाचार अपनाते हुए गौवंश की सुरक्षा करने तथा गौशालाओं को समृद्ध बनाने का सुझाव दिया। बैठक में डॉ. ज्योति गुप्ता, जिला कोषाधिकारी जितेन्द्र जैन सहित अन्य अधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।