सवाई माधोपुर जिले को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अर्चना मीना का नवाचार
स्वरोजगार अपनाने वालों को मिले सकारात्मक प्रोत्साहन, पहचान और सम्मान – अर्चना मीना
स्वदेशी जागरण मंच राजस्थान क्षेत्र की महिला प्रमुख, स्वावलंबी भारत अभियान की राष्ट्रीय सह-समन्वयक एवं सवाई माधोपुर जिले में सामाजिक सरोकार से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों को अपने नवाचारों से सफल बनाने हेतु जिले भर में लोकप्रिय समाज सेविका अर्चना मीना ने जिले को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक और नवाचार करते हुए आज “आत्मनिर्भर सवाई माधोपुर” डिजिटल मुहिम को लॉन्च किया है।
इस अवसर पर अर्चना मीना ने कहा कि देश भर में आज स्वरोजगार को अपना कर युवा एवं महिलाएं आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हैं। यह सुखद अनुभव मुझे हर कदम पर हुआ है। लेकिन मुझे यह भी लगता है कि इन प्रयासों और नवाचारों को एक सकारात्मक प्रोत्साहन, पहचान और सम्मान की आवश्यकता है।
अर्चना ने बताया कि हमारे जिले में भी ऐसे जुझारू, मेहनती और स्वाभिमानी भाई-बहनों की एक बड़ी संख्या है। हम सबका यह सामूहिक उत्तरदायित्व बनता है कि हम उन्हें मंच प्रदान कर उनकी उपलब्धियों को पहचान दिलवाएं ताकि उनमें अपने व्यवसाय के प्रति गौरव की भावना बढ़े और नवीन उत्साह का संचार हो। हमारा सवाई माधोपुर जिला स्वरोजगार एवं स्वावलंबन के क्षेत्र में संपूर्ण देश में अपनी एक अलग पहचान बनाए, प्रदेश व देश के अन्य बंधु-बहनों के लिये प्रेरणा बनें।
इसी उद्देश्य की प्राप्ति के लिए कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए मैं आपसे अनुरोध करती हूँ कि यदि आप या आपके आस-पास किसी भी भाई-बहन ने स्वरोजार को अपनाया हुआ है तो वह अपने सपने, अपने संघर्ष और अपनी सफलता की कहानी एक वीडियो के रूप हमसे साझा करे। इस वीडियो में उद्यमी अपना नाम, पता, संपर्क, अपने व्यवसाय या प्रकल्प की पूरी जानकारी, उस प्रकल्प से लाभान्वित हो रहे परिवारों की संख्या और जिलेवासियों के नाम आपका संदेश अवश्य हो। आपके द्वारा बनाए गए वीडियो को आप AatmaNirbharSawaiMadhopur@
अर्चना ने कहा कि स्वरोजगार करने वाले भाई-बहनों द्वारा अपने व्यवसाय की जानकारी देने वाला वह वीडियो स्वावलंबी भारत अभियान के देशव्यापी जनजागृति आंदोलन में एक महत्वपूर्ण उदाहरण की भूमिका निभाएगा। इससे ना केवल उनके प्रयासों को बल्कि उनके व्यवसाय को भी एक नई पहचान मिलेगी।
वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें