मानटाउन थाना पुलिस ने असामाजिक व वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए एक स्थायी वारंटी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी रामावतार पुत्र जगनलाल निवासी आस्ट्रोली (सोनपुर) गंगापुर सिटी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार एसपी सुनील कुमार के निर्देशानुसार जिले में असामाजिक व वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए के स्थायी वारंटी रामावतार पुत्र जगनलाल निवासी आस्ट्रोली (सोनपुर) गंगापुर सिटी को गिरफ्तार किया गया।
न्यायालय सवाई माधोपुर द्वारा केश नम्बर 2258/14 में जारी स्थायी वारंट की पालना में आज सोमवार को आरोपी को गंगापुर सिटी से गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई के दौरान जगदीश भारद्वाज थानाधिकारी मानटाउन, हुकम सिंह हैड कांस्टेबल, नाहर सिंह कांस्टेबल, सूरजमल कांस्टेबल और मनीष कुमार कांस्टेबल आदि शामिल रहे।