अवैध बजरी परिवहन के दौरान पुलिस पर हमले का फरार आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पुलिस जाप्ता पर हमला करने के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने रामराज गुर्जर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार एसपी सुनील कुमार विश्नोई के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार दानोदिया, पुलिस उपाधीक्षक अनिल डोरिया के सुपरविजन में और कुसुमलता थानाधिकारी थाना रवांजना डूंगर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा करीब 10 माह से अवैध बजरी परिवहन के दौरान पुलिस जाप्ता पर हमला कर फरार हुए आरोपी रामराज पुत्र सुरज्ञान निवासी डाबिच को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में कुसुमलता थानाधिकारी थाना रवांजना डूंगर, बत्तीलाल सहायक उपनिरीक्षक, सियाराम कांस्टेबल, राजेश कांस्टेबल शामिल रहें।