गंगापुर सिटी सदर थाना पुलिस ने अपहरण में सहयोग करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी जलसिंह पुत्र राधेश्याम को गिरफ्तार किया है। एसपी हर्षवर्धन अगरवाला के निर्देशन में जिला हाजा में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर अंकुश लगाये जाने व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गंगापुर सिटी प्रकाश चन्द तथा विजय सांखला उप अधीक्षक वृत्त गंगाुपर सिटी के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी कैलाश चन्द के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अपहरण के मामले में सहयोग करने वाले एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार गत 8 मार्च को महेन्द्र गुर्जर निवासी बाढ़ मिलकपुर को मच्छीपुरा ग्राम में रोड़ से एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में बैठाकर ले गये। जिस पर थाना सदर गंगापुर सिटी पर मामला दर्ज किया गया था। मामले में पुलिस द्वारा अपहरण करने वाले 3 व्यक्ति व 1 महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है। इसी क्रम में कार्यवाही करते हुए जलसिंह पुत्र राधेश्याम गुर्जर निवासी बाढ़ मिलकपुर थाना सदर गंगापुर सिटी को गिरफ्तार किया गया है।