राजस्थान तीरंदाजी संघ एवं सीएसटी फाउंडेशन के सजा प्रयासों से आयोजित होने वाली जूनियर व सब जूनियर राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का उद्घाटन आज मंगलवार को शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर के मैदान पर हुआ। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि नगर परिषद की सभापति राजबाई बैरवा रही। बैरवा ने अपने उद्बोधन में कहा कि सवाई माधोपुर में इस तरीके के आयोजन शहर के विकास में मजबूती प्रदान करते हैं।
वहीं समारोह की अध्यक्षता शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गोपाल सिंह ने की। प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि तीरंदाजी खेल से सवाई माधोपुर में खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का एक अवसर मिलेगा। उद्घाटन अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में राजस्थान तीरंदाजी संघ के महासचिव सुरेंद्र सिंह गुर्जर रहे। गुर्जर ने कहा कि राजस्थान तीरंदाजी संघ का उद्देश्य है प्रदेश के हर जिले में तीरंदाजी खेल के आयोजन करवा कर तीरंदाजी खेल को बढ़ावा देना है।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में भैरू लाल मीणा पूर्व लोकसभा अध्यक्ष यूथ कांग्रेस टोंक सवाई माधोपुर, नंद बाबा डेयरी के डायरेक्टर विजय सिंह मीणा, हरिसिंह नाथावत, विजेंद्र सिंह राजावत, हेमेंद्र शर्मा, नगर परिषद के पार्षद संजय शर्मा सहित शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे। जूनियर राज्य तीरंदाजी चैंपियनशिप के प्रथम दिन रिकर्व, कंपाउंड व इंडियन राउंड के रैंकिंग राउंड के मुकाबले खेले गए। रिकर्व राउंड में सीएसटी फाउंडेशन के राहुल नगरवाल प्रथम, सवाई माधोपुर के हर्ष वर्मा द्वितीय, धौलपुर के ध्रुव सैनी तृतीय स्थान पर रहे।
वहीं रिकर्व छात्र वर्ग में नागौर से खुशी कुमावत प्रथम, जयपुर की निक्की शर्मा द्वितीय, श्रीगंगानगर की हरप्रीत कौर तृतीय स्थान पर रही। कंपाउंड स्पर्धा के रैंकिंग में जयपुर के सचिन चेची प्रथम, अलवर के प्रदुमन यादव द्वितीय, भीलवाड़ा के वासु पोसवाल तृतीय स्थान पर रहे। कंपाउंड स्पर्धा के छात्र वर्ग में जयपुर की प्रिया गुर्जर प्रथम, सवाई माधोपुर की यशस्वी यथावत द्वितीय, बीकानेर की माया बिश्नोई तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता के दूसरे दिन व्यक्तिगत व टीम मुकाबले खेले जाएंगे। प्रतियोगिता के निदेशक अनिल जोशी ने बताया कि राज्य तीरंदाजी चैंपियनशिप में 40 से अधिक अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज हिस्सा ले रहे हैं। जूनियर व सब जूनियर तीरंदाजी चैंपियनशिप में प्रदेश के 600 से अधिक तीरंदाज सवाई माधोपुर में हिस्सा लेने आ रहे हैं। प्रतियोगिता के प्रथम दिन राजस्थान तीरंदाजी संघ से प्रतिनियुक्ति निर्णय के रूप में अनिल जोशी, दुष्यंत मिश्रा, सुनील चौधरी एवं भंवर लाल व्यास रहे।