आशा सहयोगिनियों को चिकित्सा विभाग द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों में कार्य करने पर 11 अक्टूबर को आशा साॅफ्ट साॅफ्टवेयर के माध्यम से ऑनलाइन प्रोत्साहन राशि ट्रांसफर की गयी।
जिला आईईसी समन्वयक ने बताया कि आशाओं द्वारा गत माह किये गये कार्य का 906 आशाओं को 32.19 लाख रू ट्रांसफर की गयी। जिलें में सबसे ज्यादा भुगतान हिंगोटिया यूपीएचसी के अन्तर्गत कार्यरत आशा भगवंती शर्मा को 11160 रू सबसे अधिक, दूसरे स्थान पर मीना बडौदा पीएचसी के रायपुर उप स्वास्थ्य केंद्र कार्यरत आशा सुगरा मीना को 11015 रू की प्रोत्साहन राशि ट्रांसफर की गयी। सबसे कम भुगतान यूपीएचसी उदई मोड की अनिता सिंगिल 750 रू ट्रांसफर किया। 27 आशाओं द्वारा चिकित्सा विभाग की किसी भी गतिविधियो में कार्य नहीं किया गया।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबन्धक सुधीन्द्र कुमार शर्मा, जिला नोडल अधिकारी नवल किशोर अग्रवाल,जिला लेखा प्रबन्घक सुशील गुप्ता, एमएमयू काॅर्डिनेटर राजेश शर्मा, जिला आईईसी समन्वयक प्रियंका दीक्षित आदि उपस्थित थे।