झुलेलाल मंदिर हाउसिंग बोर्ड में चल रहे नवरात्रा महोत्सव का 25 अक्टूबर को सम्मान व समापन समारोह आयोजत किया गया। सिंधी नवयुवक मण्डल हाउसिंग बोर्ड अध्यक्ष विकास लखवानी ने बताया कि इस अवसर पर पूज्य सिंधी समाज समिति हाउसिंग बोर्ड के वर्तमान अध्यक्ष रामचंद्र कृपलानी का कार्यकाल पूर्ण होने पर समिति सदस्यों ने उन्हें साफा व माला पहनाकर सम्मानित किया।
उनके उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए उन्हें कौर कमेटी के उपाध्यक्ष का पदभार ग्रहण करवाया गया। इसके साथ ही रामचंद्र कृपलानी के द्वारा संरक्षक परमानंद लखवानी की सहमति से अशोक वाधवानी को निर्विरोध पूज्य सिंधी समाज समिति, हाउसिंग बोर्ड का नया अध्यक्ष चुना गया।
उनको पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। साथ ही सभी गणमान्य अतिथियों व सदस्यों ने भी नए अध्यक्ष का माला पहनकर स्वागत किया। इस अवसर पर प्रेम वाधवा, विजय छुगानी, नरेश बसंदानी, अशोक असनानी, कमलेश सुखनानी, लखन तीर्थानी, चंदू तीर्थानी, मनीष आसवानी, मनीषा असनानी, लता सुखनानी, प्रगति लखवानी इत्यादि सदस्य कार्यक्रम में मौजूद रहे।