राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार अश्वनी विज अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) सवाई माधोपुर की अध्यक्षता में आज मंगलवार को सिस्को वेबैक्स के माध्यम से जिले के समस्त न्यायिक अधिकारीगण के साथ 10 जुलाई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में मीटिंग का आयोजन किया गया। अश्वनी विज अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) सवाई माधोपुर ने मीटिंग से जुड़े हुए समस्त न्यायिक अधिकारीगणों को राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक राजीनामा योग्य प्रकरण चिन्हित करने तथा उन प्रकरणों को राष्ट्रीय लोक अदालत में रेफर करने और पक्षकारान को राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से राजीनामा करवाने हेतु प्रेरित किया ।
साथ ही अधिक से अधिक प्री लिटिगेशन प्रकरणों को समय पर पेश करने के निर्देश दिए जिससे समय रहते प्रकरण की तामिल करवाई जा सके। श्वेता गुप्ता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर में मीटिंग से जुड़े हुए समस्त अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित कर मीटिंग का समापन किया