सवाई माधोपुर: सखी वन स्टॉप सेन्टर सवाई माधोपुर टी.वी. टावर के सामने पर राज्य महिला आयोग जयपुर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मिताली गर्ग ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। केन्द्र प्रबन्धक हिना सिंह ने गर्ग को केन्द्र की सभी व्यवस्थाओं से अवगता कराया। जिसके अन्तर्गत पीड़िताओं की संख्या व उनको दी जाने वाली विधिक सहायता, चिकित्सा सुविधायों, कुशल परामर्शदाता, पीड़िताओं को अस्थाई आश्रय की सुविधा, औढने बिछाने, स्नान घर की सुविधा, दैनिक वस्तुओं की उपलब्धता, भोजन पेय जल की व्यवस्था के साथ घटित घटना के सम्बन्ध में एफआईआर दर्ज कराने से सम्बन्धित समस्त जानकारी से अवगत कराया।
निरीक्षण के दौरान केन्द्र की व्यवस्था व कार्य प्रणाली सही पाई गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने समस्त केन्द्र प्रबन्धक व साथी सहायिकाओं को कानूनी जानकारी दी व वन स्टॉप सेन्टर के ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करने पीड़ित महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा लाभ व सहयोग दिलाने के लिये निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान केन्द्र पर केन्द्र प्रबन्धक हिना सिंह के साथ परामर्शदाता तन्नु जैन, सुनीता गौतम, विजय लक्ष्मी गौतम, आई टी वर्कर शिप्रा जैन, सहायिका विनिता शर्मा, श्रवण शर्मा मौजुद रहे।