आरपीएससी के 300 मीटर दायरे में 144 धारा लगाई
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से 7 जनवरी को असिस्टेंट प्रोफेसर, पीटीआई और लाइब्रेरियन परीक्षा – 2023 का आयोजन होगा। परीक्षा अजमेर, भरतपुर, जयपुर, जोधपुर, कोटा व उदयपुर जिला मुख्यालय पर दोपहर 12 से 2 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा की गोपनीयता को देखते हुए अजमेर में 3 घंटे इंटरनेट बंद करने के आदेश संभागीय आयुक्त ने जारी किए हैं। इसके साथ ही आरपीएससी के 300 मीटर क्षेत्र में 144 धारा लागू की गई है।
संभागीय आयुक्त डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि रविवार को राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक आचार्य, पुस्तकालयाध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक परीक्षा 2023 की गोपनीयता बनाए रखने की दृष्टि से अजमेर संभाग के जिला मुख्यालय अजमेर में रविवार 7 जनवरी को दोपहर 11:00 से 2:00 तक इंटरनेट बंद रहेगा। इस दौरान 2G, 3G, 4G, 5G इंटरनेट सेवा, बल्क एसएमएस, एमएमएस, व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर अन्य सोशल मीडिया सेवा अस्थाई रूप से निलंबित रहेंगे।