सवाई माधोपुर चाइल्डलाइन टीम द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में निरन्तर जागरुकता कार्यक्रम किये जा रहे है। इसी कड़ी में आज मैनपुरा गावं में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिले में बढ़ती बाल यौन हिंसा बहुत घातक है। ऐसे में बच्चों को हिंसा से बचाना हम सब की जिम्मेदारी है। ग्रामीणों को बालश्रम एंव बाल विवाह जैसी कुरीतियों को लेकर जागृत किया गया।
वही बच्चों को गुड टच बैड टच के बारें में जानकारी दी गयी। बच्चें को अकेला सूनसान जगह नहीं जाने दें। चाइल्डलाइन टीम मेम्बर कपिल स्वर्णकार, दशरथ बैरवा, मुकेश वर्मा एवं लवली जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि यदि कोई बच्चा मुसीबत में फंस गया हो तो चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की सहायता ले सकता है। किसी भी मोबाइल या लैण्डलाइन नम्बर से 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर नि:शुल्क मिलाया जा सकता है। बाल यौन हिंसा को रोकने के लिए आमजन का सहयोग आपेक्षित हैं यदि कोई बालक अकेला दिखे, रो रहा हो, गुमसुम हो या किसी भी तरह से परेशान दिखे तो तुरन्त इसकी जानकारी चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 को अवश्य दे। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाता है।