जिले में चलाए जा रहे दस दिवसीय कोरोना जागरूकता अभियान के तहत आज रविवार को परिवहन विभाग की ओर से निजी एवं सरकारी वाहनों पर स्टीकर, पोस्टर एवं जागरूकता प्रचार सामग्री लगाकर लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता का संदेश दिया गया।
जिला परिवहन अधिकारी महेश चंद मीना ने बताया कि परिवहन विभाग की ओर से परिवहन निरीक्षक सियाराम शर्मा सहित अन्य कार्मिकों की टीम ने स्थान पर जागरूकता के पोस्टर चिपकाएं। वाहन चालकों को यातायात नियमों की पालना के साथ कोरोना से बचाव के लिए सावधानी बरतने का संदेश भी दिया।
स्टीकर, पोस्टर, पंफलेट के माध्यम से बार बार हाथ धोने, दो गज की दूरी की पालना करने, घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाकर निकलने, सार्वजनिक स्थान पर नहीं थूंकने का संदेश दिया गया।
इसी प्रकार गंगापुर सिटी में जागरूकता अभियान के तहत विधायक रामकेश मीना, एडीएम गंगापुर, एसडीएम गंगापुर की उपस्थिति में जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम हुआ। जिसमें वाहन चालकों को जानकारी दी गई। जागरूकता कार्यक्रम के तहत उपस्थित लोगों को कोरोना जागरूकता की शपथ भी दिलाई गई।
इस मौके पर विधायक सहित अतिरिक्त जिला कलेक्टर नवरत्न कोली, उपजिला कलेक्टर विजेन्द्र कुमार मीना, तहसीलदार ज्ञानचंद जैमन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक कालूराम मीना, उप परिवहन कार्यालय गंगापुर सिटी से परिवहन उपनिरीक्षक यादराम दायमा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी अशोक शर्मा, सहायक प्रोग्रामर नीलेश सिंह जादौन ने गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में कोरोना जनजागरूकता संबंधित संदेश युक्त बैनर, पोस्टर, स्टीकर का विमोचन किया।
परिवहन विभाग के सहायक प्रशासनिक अधिकारी अशोक शर्मा (जादूगर) द्वारा मनोरंजक जादू का प्रदर्शन कर कोरोना से बचाव के संदेश दिए गए। इस मौके पर मौजूद लोगों ने जादू को खूब सराहा।
कोविड-19 जागरूकता अभियान के तहत संयोजक जिला परिवहन अधिकारी महेश चंद मीणा के निर्देशनुसार परिवहन विभाग गंगापुर सिटी द्वारा न्यू प्राइवेट बस ऑपरेटर्स यूनियन ऐसोसियेशन के सहयोग से जागरूकता कार्यक्रम किया गया। बस स्टैंड पर बसों सहित छोटे-बड़े वाहनों पर कोराना जागरूकता के पोस्टर बैनर लगाकर कोरोना से बचाव संबंधित उपाय लोगों को बताए गए गये।